CHHAPRA DESK – छपरा शहर में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने ड्यूटी जाने के दौरान शिक्षक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके बाद बाइक पर बैठी उनकी पत्नी गिरकर ट्रक के नीचे आ गई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल पति का उपचार चल रहा है. मृत महिला जिले के गड़खा थाना अंतर्गत साहोसराय गांव निवासी राजू सिंह की 34 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी बताई गई है, जो कि साहोसराय गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका के पद पर कार्यरत थी. वही उसके पति राजू सिंह गड़खा थाना अंतर्गत साहोसराय गांव स्थित विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है. जो कि गंभीर रूप से घायल है उनका उपचार चल रहा है.

सड़क जामकर परिजनों व ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आंगनबाड़ी सेविका की मौत और उसके शिक्षक पति की गंभीर स्थिति के बाद आक्रोर्षित ग्रामीण एवं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए पुलिस बल के द्वारा लाठियां चटकायी गई और तब जाकर मामला शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

![]()

