AIMIM जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया ह’त्याकां’ड का शू’टर एवं एक लाख का इनामी गिरफ्तार

AIMIM जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया ह’त्याकां’ड का शू’टर एवं एक लाख का इनामी गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के नगर थाना अंतर्गत तुरकाहा पुल के पास अपराधकर्मियों द्वारा बीते 12 फरवरी की रात्रि में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. जिस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-118/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त, फिरोज आलम, मो० अदुद, मो० शकुर, फहीम उर्फ सदाम एवं अप्राथमिकी अभियुक्त दीपक उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं प्राथमिकी अभियुक्त महताब आलम उर्फ लालबाबू के घर का कुर्की वारंट प्राप्त किया गया है. साथ ही परवेज उर्फ छोटे मुखिया, आरिफ उर्फ सोना के विरूद्ध इस्तेहार का तामिला किया गया है.

इस कांड में गिरफ्तार लाइनर दीपक उपाध्याय के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस कांड के शूटर एवं 1,00,000 (एक लाख) का इनामी अपराधी दिपक कुमार राम को कोन्हवा मोड से गिरफ्तार किया गया है. छापामारी दल में पु०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष नगर थाना पु०नि० सुजीत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा, पु०अ०नि० विकास कुमार, नगर थाना, सि०/03 रवि शंकर सिंह, तकनीकी शाखा, सि0/323 साकेत कुमार, तकनीकी शाखा, एस०ओ०जी० एवं एस०टी०एफ० टीम के जवान शामिल थे.

गिरफ्तार दीपक कुमार राम का अपराधिक इतिहास

* मांझागढ़ थाना कांड संख्या 20/20 दिनांक 17.01.2020 धारा 392 भा०द०वि०
* मांझागढ़ थाना कांड संख्या 362/21 दिनांक 30.12.2021 धारा 399/402/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 Arms Act
* मांझागढ़ थाना कांड संख्या 264/21 दिनांक 15.09.2021 धारा 392 भा०द०वि०
* हथुआ थाना कांड संख्या 150/17 दिनांक 08.10.2017 धारा 394 भा०द०वि०

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़