CHHAPRA DESK – हिंदुओं के धार्मिक तीर्थ स्थलों के यात्रा मार्ग में कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों ने जो क्रूरता पूर्वक आतंकवादी हमला किया है उसका विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल घोर निंदा करता है और कड़े शब्दों में चेतावनी देता है कि हमारे धार्मिक तीर्थ स्थलों या धार्मिक यात्राओं पर आतंकवादी अपनी घिनौनी हरकत बंद करें नहीं तो हमें भी धर्म रक्षा के लिए हथियार उठाना पड़ेगा. उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक अनुज ने छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर पुतला दहन के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि संगठन अपने धर्म रक्षा को लेकर किसी भी हद तक जा सकता है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मारे गए हिंदू परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता है और उनके दुख के इस पल में उनके साथ है. विद्युत हो के तीन दिन पहले बीते रविवार को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं को शिवखोड़ी से कटरा, वैष्णो देवी ले जा रही बस पर हमला कर दिया था. जिसमें कुल 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए थे.
जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा देश भर में आतंकवादियों का पुतला दहन किया जा रहा है. उसी क्रम में आज छपरा में भी नगर पालिका चौक पर पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के मौके पर मुख्य रूप से जिला सह संयोजक धनंजय कुमार, नगर संयोजक रोहन भारती, नगर मंत्री रितेश कुमार, विहिप कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, शिवमंगल, रवि कुलभूषण, मुकेश, अमन, रोहित, मितेश, कुलदीप, धनेश, अवधेश, संजीव, राकेश, पिंटू, गोविंद, विकाश, विशाल, प्रहलाद, शिबू, विकाश, मनीष मनी, मिक्की, राहुल, दीपक पटेल, आलोक, शुभम वर्मा, रविरंजन, राहुल आदि शामिल रहे.