
CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहा है और शराब तस्कर के द्वारा अब नए तरीके से डाक पार्सल गाड़ी में भारी मात्रा में शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था तभी इसकी सूचना उत्पाद पुलिस को लगी. उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. साथ ही साथ दो लोगों को भी उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उत्पाद पुलिस के द्वारा खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के समीप से की है.

बताया जा रहा है कि शराब तस्कर डाक पार्सल गाड़ी में भारी मात्रा में शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था. तभी इसकी सूचना उत्पाद पुलिस को लगी इसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने घेराबंदी की और छापेमारी अभियान चलाया छापेमारी अभियान के तहत जब डाक पार्सल गाड़ी का तलाशी ली गई तो उसे गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. साथी साथ मौके वारदात से दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 40 से 45 लाख का शराब बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वही इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

![]()

