अलग-अलग हादसों में एक बच्ची व एक महिला समेत कुल चार लोगों की गई जान

अलग-अलग हादसों में एक बच्ची व एक महिला समेत कुल चार लोगों की गई जान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में एक बच्ची एवं एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है. बच्ची एवं महिला की मौत जहां करंट लगने के कारण हुई है. वही एक व्यक्ति की मौत गंगा नदी में डूबने से तो दूसरे की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है. सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत डूमाईगढ़ नया टोला में करंट लगने से स्थानीय निवासी इंद्रजीत सहनी की 5 वर्षीय पुत्री अंकिता कुमारी की मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

जबकि दूसरी घटना में कोपा थाना अंतर्गत चतरा गांव में 1 महिला की मौत करंट लगने से हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के कोपा थाना अंतर्गत चतरा गांव निवासी स्वर्गीय धर्मनाथ साह की 70 वर्षीय पत्नी सुनैना कुमार के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि घर में वह कुछ कार्य कर रही थी तभी नंगे तार के संपर्क में आने से उसे करंट का तेज झटका लगा और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.

जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत गोदना गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत गोदना गांव निवासी जगन्नाथ प्रसाद साह के 30 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.

वही दिघवारा थाना अंतर्गत गंगा नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के दिघवारा थानांतर्गत देवी रोड वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय देनी महतो के 70 वर्षीय पुत्र शिव वचन महतो के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शौच करने के लिए नदी की तरफ गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उनकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया. जबकि संबंधित थाना पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उनके परिवार वालों को सौंप दिया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़