जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने चार जुआरियों को 22332 रूपये के साथ किया गिरफ्तार

जुए के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने चार जुआरियों को 22332 रूपये के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार गांव के बागीचे में छापेमारी कर पुलिस ने चार जुआरियों को 22332 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत गोसी अमनौर खरीयार घने गाछी के अंदर कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलवा कर लोगो से ठगी किया जा रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोसी अमनौर खरियार पहुंच कर छापामारी किया गया तो उस दौरान नकद 22332 रूपया, 02 मोटरसाईकिल तथा जुआ खेलते 04 व्यक्ति गिरफ्तार किये गए.

जिसमें मढौरा थाना क्षेत्र के रूपरहीमपुर गांव निवासी रमेश सिंह, रामबाबु सिंह, हरनारायण निवासी अरूण राय एवं अमनौर पुरवारी पट्टी निवासी संजीव कुमार शामिल हैं. इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-302/24 दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य जुआरियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० मो० जफरूद्वीन, स०अ०नि० नरेन्द्र कुमार, म०सि० 1359 खुश्बू कुमारी, म०सि० 1373 रिंकी कुमारी, चौ० 1/4 जयराम मांझी, 6. चौ० 1/3 मुन्ना मांझी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़