CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा बह्मपुर मोहल्ला स्थित गाछी में ताश खेलने से मना करने पर उन युवको ने राजा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उसके जीजा के साथ भी मारपीट करने के बाद चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी दोनों जीजा साला को छपरा सदर में लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र बैठा का पुत्र राजा कुमार बैठा बताया जाता है.
वहीं चाकू लगने से जख्मी उसका जीजा धीरज बैठा बताया गया है जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिलांतर्गत उन्नाव निवासी राजेश कन्नौजिया का पुत्र है. इस संदर्भ में जख्मी के परिजनों ने बताया कि उनके घर के पीछे ताश खेलने को लेकर राजा ने मना किया तो पड़ोस के ही सुग्रीव राय, विगेश राय, परशुराम राय, लक्ष्मण राय का झगड़ा राजा से हुआ. जिसके बाद ये सभी लोग राजा को खोजने आये जब वह नहीं मिला तो रिस्तेदार को ही चाकू मारकर फरार हो गये.
वहीं घटना होने के बाद स्थानीय लोग वहां आ पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वही परिजनों ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देते हुए कुछ लोगों को नामजद भी किया है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इस संदर्भ में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.