CHHAPRA DESK – सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराजपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां एकमा-मांझी मुख्य मार्ग पर हंसराजपुर गांव स्थित शिवांगी हार्डवेयर दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि आज शाम हंसराजपुर गांव स्थित शिवांगी हार्डवेयर दुकान पर बाइक से कुछ युवक पहुंचे और पानी टंकी की कीमत पूछी. उसके बाद दुकानदार के ऊपर एक-एक करके तीन फायरिंग कर दी. बताया गया है कि फायरिंग मिस्स हो जाने के चलते शिवांगी ट्रेडर्स नामक हार्डवेयर दुकान के संचालक शम्भू सिंह बाल-बाल बच गए.
तीन फायरिंग करने के बाद भी मंसूबे में नाकामयाब होने के बाद बाइक सवार अपराधी मौका पाकर मांझी की तरफ फरार हो गए.वारदात के बाद घटनास्थल पर आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वारदात की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच उपरांत उक्त दुकानदार से पूछताछ किया. वारदात की जानकारी दुकान के संचालक और आसपास के लोगों से लेने के बाद एकमा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
वारदात के संबंध में दुकानदार व आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम शिवांगी ट्रेडर्स संचालक दुकानदार शंभू सिंह व समीप स्थित एक किराना सह जेनरल स्टोर के दुकानदार ध्रुव सिंह साथ में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी बीच एकमा-मांझी सड़क पर बाइक सवार दो अपराधी एकमा बाजार की तरफ से हंसराजपुर स्थित इस हार्डवेयर दुकान पर जाकर बाइक को रोक दिए. बाइक का चालक हेलमेट लगाए हुए बाइक पर बैठा रहा. वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक चेहरे पर गमछा लगाए हुए बाइक से उतर कर दुकान पर पहुंचा और पानी टंकी की कीमत पूछी. जिसके बाद उस युवक ने हार्डवेयर दुकानदार शंभू सिंह के ऊपर एक-एक करके तीन फायरिंग कर दी.
गनीमत यह रही कि दो फायरिंग मिस्स कर गई और तिसरी फायरिंग के दौरान दुकानदार आपने दुकान के अंदर जाकर पानी टंकी के कीमत अपने बड़े भाई शेखर सिंह से मोबाइल फोन पर पूछने चला गया. जिसके कारण तीसरी गोली दुकान के दरवाजे से होकर दीवार पर जाकर लगी और वह बाल-बाल बच गये. जिसके बाद दोनों अपराधी अपनी बाइक पर सवार होकर मांझी की तरफ भाग निकले. हालांकि उस दौरान हार्डवेयर दुकानदार के साथ बैठे बगल के किराना दुकानदार ध्रुव सिंह के ऊपर बदमाशों ने कोई फायरिंग नहीं किया.
उक्त फायरिंग को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. वहीं वारदात के कारणों की वास्तविक जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस के द्वारा आसपास के दुकानों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु मदद ली जा रही है.