CHHAPRA DESK – सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक युवती का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों कोहराम मच गया. वही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है, जहां फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच.
जलालपुर – थानाक्षेत्र के संवरी मठ गांव में 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।युवती उदय शंकर प्रसाद की पुत्री अनामिका कुमारी बताई गई है. ज्यादा देर तक पुकारने पर नहीं आने के बाद परिजनों ने कमरे को खोलकर देखा तो वह फांसी पर लटकती हुई दिखी. परिजनों ने उसे उतारा। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के बाद परिजनों में मायूसी है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.