गला रेतकर निर्मम हत्या मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; अभियुक्त का खून सना कपड़ा बरामद

गला रेतकर निर्मम हत्या मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ; अभियुक्त का खून सना कपड़ा बरामद

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत चकनूर गांव में चाकू से गोदने के बाद गला रेत कर निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने 40 घंटे में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सोनपुर एसडीपीओ ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा दिघवारा थानान्तर्गत चकनूर गांव में स्थानीय निवासी मुज्तबा के पुत्र जहांगीर अली की गला रेत कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी. जिस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-48/25 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

कांड के तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दिघवारा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव निवासी राजा कुमार उर्फ संतोल, राईपट्टी गांव निवासी सुरज कुमार साह एवं मीरपुर भुआल गांव निवासी रंजीत कुमार उर्फ बबुआ शामिल हैं. जिनके पास से राजा कुमार का खून लगा कपड़ा एवं एक बाइक बरामद किया गया है. विदित हो कि बीते 19 फरवरी को स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी मुज्तबा के पुत्र जहांगीर अली की गला रेत कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी. उसे दर्जनों बार चाकू गोदने के बाद गला रेतकर उसको मौत के घाट उतारा गया था. जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़