छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक का सिर हुआ धड़ से अलग ; पहचान के लिए जुटी पुलिस

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक का सिर हुआ धड़ से अलग ; पहचान के लिए जुटी पुलिस

 

Add

CHHAPRA DESK – छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव रेलवे पुल के समीप ट्रेन से काटकर 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव रेलवे पुल स्थित पाया संख्या- 307/25 के पास रेलवे ट्रैक पर उसे मृत पाया गया.

ट्रेन से कटने के कारण उसका सिर धड़ से अलग था. वैसे पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है की घटना कैसे हुई है. फिलहाल पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वही यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल शव की पहचान को लेकर उसे 72 घंटे तक पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखा जाएगा.

Loading

89
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़