चौक पर जाम के दौरान पिकअप चालक एवं टोटो चालकों के बीच जमकर मारपीट ; चौक पर जाम के कारण आए दिन हो रही घटनाएं

चौक पर जाम के दौरान पिकअप चालक एवं टोटो चालकों के बीच जमकर मारपीट ; चौक पर जाम के कारण आए दिन हो रही घटनाएं

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी बाजार चौक पर टेंपो स्टैंड के कारण आए दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और वहां हो-हंगामा भी हो रहे हैं. आज इस जाम को लेकर टोटो चालक एवं पिकअप वैन चालक के बीच मारपीट हो गई. फिर क्या था, टोटो चालकों ने पिकअप वैन चालक की जमकर पिटाई कर दी. जख्मी टोटो चालक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति निवासी संजीव रंजन सिंह का 27 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह बताया गया है. इस घटना के संबंध में जख्मी पिकअप वैन चालक ने बताया कि वह एक एजेंसी का पिकअप पर सामान लेकर गुदरी बाजार में सप्लाई देने आता है.

आज वह गुजरी बाजार चौक पर जैसे ही पहुंचा और टोटो चालक को साइड करने के लिए कहा तो वह टोटो चालक उसके साथ मारपीट करने लगा. इतनी देर में सभी टोटो चालकों के द्वारा उसके ऊपर अचानक हमला बोल दिया गया. जिसके कारण वह जख्मी हो गया. उसके द्वारा बताया गया कि इस घटना की सूचना उसके द्वारा 112 डायल पुलिस को भी दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंपो टोटो चालकों के कारण गुजरी बाजार चौक पर आना-जाना मुश्किल हो जाता है. सड़क को हुए पूरी तरह से जाम कर देते और बोलने पर मार करने के लिए तैयार रहते हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़