CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना जिले के नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह उर्फ अंकुश कुमार सिंह बताया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार अंकुश कुमार सिंह को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे. कुछ देर बाद गांव के पास गोली चलने की आवाज आई. जब परिवार और ग्रामीण वहां पहुंचे, तो अंकुश गंभीर हालत में जमीन पर पड़ा था. परिजन उसे तत्काल लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम साक्ष्य इकट्ठा कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. वहीं इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि सदर अस्पताल में मृतक के परिवार वाले फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज करते रहे. वहीं इस मामले में नगरा थाना अध्यक्ष के द्वारा इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा गया कि पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज बंगाल रही है.