पुलिस बनकर थाना में जब्त वाहन की नीलामी के नाम पर महिला बैंक कर्मी से ₹80 हजार की ठगी

पुलिस बनकर थाना में जब्त वाहन की नीलामी के नाम पर महिला बैंक कर्मी से ₹80 हजार की ठगी

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना का एसआई बनकर एक महिला बैंक कर्मी से 80 हजार रुपए की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. यह ठगी मशरक थाना में जब्त वाहनों की नीलामी के नाम पर की गई है. बताया जा रहा है कि मशरक थाना परिसर में शराब के मामले में जब्त एक वाहन को नीलामी में दिलवाने के नाम पर महिला से 80 हजार रुपए ठगी थाना का एस आई बनकर की गई है. ठगी की शिकार महिला मीना कुमारी ने बताया कि वह गोपालगंज में कोपरेटिव बैंक में नौकरी करती है और कटिहार की रहनेवाली हैं. उसने बताया कि एक अतुल नाम का शख्स उनसे मिला और बोला कि वे मशरक थाने में एसआई पोस्ट पर तैनात हैं और वाहन नीलामी में दिलवा देंगे.

उसी में नीलाम में दिलवाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से तीन बार में 80 हजार रुपए ले लिया गया. जब उनको लगा कि उनके साथ ठगी हुई है तो मशरक थाना पहुंची तो उनका शक सही निकला. तब उन्हें लगा कि वह ठगी का शिकार हो गई है. तब उन्होंने इस मामले में थाना में प्राथमिकी की दर्ज कराई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर मशरक थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच-पड़ताल के दौरान उक्त फोन से सम्पर्क कर उसके 80 हजार रुपए से 45 हजार रुपया तत्काल वापस करवाया. वहीं शेष रुपए की बरामदगी को लेकर प्रयास जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर उस ठग तक पहुंचने के प्रयास में लगी है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़