CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की आरसीसी शाखा में उस समय थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई, जब फॉर्म भरने के नाम पर महिला फाइनेंस कर्मी का रुपया लेकर एक बदमाश बैंक के अंदर से भाग निकला. ताज्जुब की बात यह है कि बैंक में उस समय कोई भी सुरक्षा प्रहरी नहीं था. ऐसी स्थिति में बैंक में रुपए जमा करने पहुंची महिला फाइनेंस कर्मी रोती-चीखती रह गई. तब उसके द्वारा 112 डायल पुलिस को सूचना दी गई तो सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.वही पीड़िता के द्वारा इस मामले की शिकायत भगवान बाजार थाना में की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन में जुटी है.

बताते चले कि छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना मोहल्ला निवासी अनिल अकेला की पुत्री तुलसी कुमारी ₹29742 लेकर उसे जमा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की आरसीसी शाखा में पहुंची थी. जहां, फॉर्म भरने के दौरान परेशानी को लेकर बैंक में मौजूद एक युवक के द्वारा उसका जमा फॉर्म भरा गया और रुपए मिलाने के दौरान उसके द्वारा उसमें से ₹22 हजार पांच सौ का नोट निकाल कर शेष नोट उसे थमा दिया गया और मिलाने को कहा. जब तक वह रूपया गिनती तबतक वह बैंक की गेट तक पहुंचा. यह देखकर वह युवती उसके पास पहुंची तब वह दौड़कर बैंक से फरार हो गया और वह चीखती रह गई. इस मामले में पीड़ित युवती ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह भगवान बाजार थाना अंतर्गत मिर्चइया टोला स्थित शुभ लक्ष्मी फाइनेंस में काम करती है.

आज उसके मैनेजर ने ₹29742 देकर उसे स्टेट बैंक में जमा करने को कहा. वह बैंक पहुंचकर जमा फॉर्म भर रही थी. उस दौरान समीप खड़े युवक के द्वारा फॉर्म भरने में उसे मदद की गई और रुपए मिलाने के नाम पर वह सारा रुपए लेकर गिनते हुए उसमें से ₹22 हजार निकाल लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वह बैंक से निकलने लगा. यह देखकर वह उसके पीछे निकली तब तक वह भाग निकला. इस मामले में पीड़िता के द्वारा भगवान बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.


![]()

