बोलेरो से हो रही थी गांज की तस्करी ; 98 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोलोरो जब्त

बोलेरो से हो रही थी गांज की तस्करी ; 98 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बोलोरो जब्त

GOPALGANJ / CHHAPRA DESK –  बिहार में शराबबंदी के बाद गांजा, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री जोर पर है. गोपालगंज जिला पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक बोलेरो को जब्त करते हुए कारोबारी चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई कर करीब 98 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बोलेरो एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि गांजा की खेप को मोतिहारी से छपरा लाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान गोपालगंज जिला के जादोपुर थाना अध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने सिहोरवा स्थित बाईपास पर अभियान चलाकर कार्रवाई की. जहां 98 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़