CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत शिवगंज चौक के समीप लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आज लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा गोदाम जल कर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद शिवगंज चौक के पास स्थित लकड़ी गोदाम में बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. गोदाम में काम कर रहे कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप धर लिया. सूचना पर अग्निशमन की गाड़िया पहुंची लेकिन आग की धधक इतनी तेज थी की घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर नियंत्रण नही पाया जा सका.
आग पूरी लकड़ियों में फैल गई जिससे भवावह स्थिति उत्पन्न हो गई.जानकारी के अनुसार लकड़ी गोदाम तेजपुरवां मुखिया परमात्मा राय का बताया गया है जो घटना के समय पटना बैठक में शामिल होने गए थे. गोदाम में रेल इंजन फैक्ट्री से स्क्रैप के रुप में निकली प्लाईवुड सहित अन्य हल्की, भारी लकड़ियों को भंडारित करके रखा गया था. मौसम के शुष्क और हवां के तेज होने से आग आग फैलती चली गई. आग की तेज निकलती लपटों और धुंआ को देखकर काफी संख्या में ग्रामीण जूटे लेकिन उनका प्रयास भी नकाफी साबित हुआ. एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपयें की लकड़ी के जल कर नष्ट हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि शाम तक दमकल के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक भंडारित लकड़िया जल कर राख हो चुकी थी.