CHHAPRA DESK – फिर एक फर्जी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक प्रसव पीड़िता की मौत हुई है. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. जिसके बाद परिजन शव लेकर पटना से छपरा पहुंचे और उक्त नर्सिंग होम में शव रखकर घंटो बवाल काटा. घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ की है. जहां एक फर्जी निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के समय कथित चिकित्सक के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण मरीज की हालत काफी बिगड़ गई. जिसे पटना इलाज के लिए ले जाया गया. जहां, महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के लौवा सढ़वारा गांव निवासी महम्मद फिरोज मसूरी की 28 वर्षीय पत्नी फूलजहा खातून के रूप में हुई है.
मृतका के परिजन शव लेकर पटना से मुन्नी मोड़ अवस्थित उक्त नर्सिंग होम पहुंचे और शव को नर्सिंग होम के अंदर रख बवाल मचाया. वहीं इसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है. मृत महिला को एक वर्ष का एक लड़का और डिलिवरी के दौरान नवजात शिशु हैं. बता दें कि बीते दस दिन पहले ही फर्जी तरीके से संचालित नर्सिंग होम पर प्रखंड प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गयी थी पर कारवाई के बदलें उक्त मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं कई नर्सिंग होम संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गए थे. समाचार प्रेषण तक इस मामले में मैनेजमेंट का खेल चल रहा था.