शहर में एक युवक को चाकू से वार कर किया गंभीर ; भर्ती

शहर में एक युवक को चाकू से वार कर किया गंभीर ; भर्ती

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राहत रोड चौक पर हुई चाकू बाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ला निवासी श्याम बाबू प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में उपचार के दौरान परिजनों ने बताया कि वह मौना नीम मोहल्ले में साइबर दुकान चलाता है. आज वह साइबर का दुकान खोलने के लिए जा रहा था. तभी, पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों द्वारा उसे चाकू मार दिया गया.

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां इलाज जारी था. फिलहाल उपचार के क्रम में उसका अल्ट्रासाउंड कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं जख्मी युवक ने बताया कि मोहल्ले के दो लड़के बाइक से जा रहे थे और रात रोड चौक पर वे लोग गिर गये. जिसके बाद एक युवक उसके पास पहुंचा और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषक तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

Loading

179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़