CHHAPRA DESK – ‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था ?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पूछा. श्री कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के न्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है. इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी पूछी. जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने हर जगह जहां आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया.
वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का जायजा भी लिया. उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की. जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें. रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं. अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए.
जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें. उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा. जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है. मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी शशि कुमार, मांझी बीडीओ रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.