CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब अचानक लोगो को पता चला कि एक ही परिवार के तीन लोग पुराना थाना के सामने अवस्थित गंगा नदी के गहरे पानी मे डूब गए है. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत के चकनूर गांव वार्ड नम्बर 5 निवासी त्रिपुरारी प्रसाद का पुत्र अमित कुमार अपने पुत्र के जन्मदिवस के अवसर पर विगत रविवार को आयोजित रुद्राभिषेक के बाद पूजन सामग्री विसर्जित करने नदी घाट पर पहुंचे थे. उनके साथ उनके एक बहनोई पटना जिले के सिटी चौक थाना निवासी असीम के बहनोइ अभिषेक प्रसाद और असीम का भांजा पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र निवासी ढोलू कुमार भी साथ थे.
विसर्जन करने पहुंचे तीनो को स्थानीय कुछ लोगो ने उक्त जगह गहरे पानी होने की जानकारी दी तथा वहां नही जाने की सलाह भी दिया. वही थोड़ी देर में देखते ही देखते वे तीनों गहरे पानी मे डूब गये. उनके डूबने की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली बह सभी घटनास्थल पर पहुंचे. वही स्थानीय लोगो ने तत्काल इसकी सूचना दिघवारा थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा अंचल अधिकारी मिठू प्रसाद को देते ही राहत और बचाव कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया. जिसके बाद नदी तट पर सैकड़ो ग्रामीणों कीश्रभीड़ उमड़ पड़ी.
एक परिवार के तीन लोगों के डूबने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए.
वही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद मुनेसर पासवान अपने स्तर से एक नाव के साथ खोजबीन चालू कर दिए. उस दौरान असीम के काफी मिलनसारिता के कारण दिघवारा बाजार के भी सैकड़ो दुकानदार घटना स्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य को देखने लगे. प्रशासन की सूचना पर एस डी आर एफ की टीम भी राहत और बचाव कार्य मे लग गयी. पुलिस द्वारा आसपास के गांव के कुछ गोताखोर को लाकर भी उन्हें ढूंढने लगाया गया. काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को नदी से बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
किराना की दुकान चलाकर करता था परिवार का भरण पोषण
असीम की एक छोटी किराना की दुकान दिघवारा मुख्य बाजार में सब्जी मंडी में है. जिसे चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह काफी हंसमुख और मिलनसार था. समाजिक कार्य मे बढ़ चढ़ कर असीम हिस्सा लेता था. जिसके कारण उसके डूबने की सूचना पर गांव के सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया है.