CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का शव दो दिन बाद डोरीगंज थाना अंतर्गत रायपुर विंदगावां के समीप नदी से बरामद किया गया है. मृत महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी पवन राय की 28 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई गई है, जो कि आरा जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भकुरा गांव निवासी स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद की पुत्री थी. इसकी सूचना मिलते ही उसके मायके वाले आरा से छपरा पहुंचे और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि करीब साढ़े चार वर्ष पूर्व उसकी शादी थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी पवन कुमार से हुई थी. जिसके बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. जिसको लेकर डेढ़ साल पहले समझौता भी हुआ था और करीब तीन माह पहले वे लोग जाकर उसे लाए थे. बीते 19 जुलाई को उन लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि वह नदी में डूब गई है.
जिसके बाद वे लोग छपरा पहुंचकर डोरीगंज थाने में हत्या कर शव को गायब करने की बात बताई थी और तीसरे दिन उसका शव डोरीगंज थाना अंतर्गत नदी से बरामद किया गया है. मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या डूबा कर की गई है और शव को छुपा दिया गया था. लेकिन नदी से शव बरामद कर लिया गया है. वही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर डोरीगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसी क्रम में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.