तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली बाइक सवार दो युवकों की जिंदगी ; एक ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल जाकर तोड़ा दम

तेज रफ्तार के कहर ने निगल ली बाइक सवार दो युवकों की जिंदगी ; एक ने मौके पर तो दूसरे ने अस्पताल जाकर तोड़ा दम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा- मांझी मुख्य पथ पर मझनपूरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक युवक की मौत जहां मौके पर हुई है. वहीं दूसरे युवक की मौत सदर अस्पताल में उपचार के उपरांत रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हुई है. वहीं इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मांझी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन पहुंचे और शव को देख चीख-पुकार मच गया.

Add

मृत युवक जनता बजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी सुरेन्द्र मांझी का 23 वर्षीय दीपक कुमार मांझी तथा दूसरा युवक उसी गांव के व्यवसायी अनिल साह का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार साह बताया गया है. परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक साथ बाइक से रिविलगंज सरयु नदी से जलभरी करने गए थे, जहां मझनपूरा गांव के समीप ट्रक के ठोकर लगने से बाइक सवार दीपक कुमार मांझी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. जबकि दूसरा साथी दीपक कुमार साह को गम्भीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर किया गया था,

लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अनिल साह के तीन पुत्रों में दीपक सबसे छोटा पुत्र था, जो अपने पिता के साथ सब्जी का व्यवसाय करता था. जबकि दूसरा सुरेन्द्र माझी का पुत्र दीपक बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था और अगले दिन परीक्षा देने जाने वाला था. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. दोनों परिवार के लोगों का रो- रोकर हाल बेहाल है.

 

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़