प्रेम प्रसंग में मंदिर में हुई शादी फिर दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या ; बड़ी बहन ने की शिकायत पर पति गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में मंदिर में हुई शादी फिर दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या ; बड़ी बहन ने की शिकायत पर पति गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  प्यार धीरे-धीरे परवान चढ़ा तो दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. घर वाले भी राजी हो गए. लेकिन मुश्किल से एक वर्ष ही बीते कि दहेज को लेकर उसकी हत्या कर दी गई. मामला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का है. मृत महिला स्थानीय फिरोजपुर गांव निवासी बंटी सिंह की 21 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी बताई गई है. जिसका प्रेम विवाह बीते वर्ष मंदिर में हुआ था. उसका शव आज घर में ही फंदे से लटके हुए पाया गया. इस घटना के बाद मृत महिला के परिजन परसा थाना क्षेत्र से वहां पहुंचे, जहां मृत महिला की बड़ी बहन के बयान पर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी पति बंटी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में मृत महिला की बड़ी बहन का आरोप है कि उसकी बहन का प्रेम विवाह बंटी के साथ मंदिर में हुआ था. जिसके बाद वह दहेज के नाम पर रुपए मांगने लगा और उसी को लेकर उसके द्वारा फंदा लगाकर उसके बहन की हत्या कर दी है. वहीं इस मामले में भेल्दी थाना अध्यक्ष का कहना है कि फांसी लगने से महिला की मौत हुई है. फिलहाल हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी.

Loading

179
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़