जमीन बेचने का पत्नी ने किया विरोध तो सनकी पति ने सोये अवस्था में ही गला काटकर कर दी हत्या

जमीन बेचने का पत्नी ने किया विरोध तो सनकी पति ने सोये अवस्था में ही गला काटकर कर दी हत्या

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज में सनकी पति ने सोये अवस्था में ही पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. वहीं सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेदौली गांव की है. मृत महिला स्थानीय निवासी संतोष यादव उर्फ बाहरन यादव की 28 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बताई गई है. घटना की वजह जमीन बेचने का विरोध करना बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक मृतका शोभा देवी को तीन बच्चे हैं. उसका पति शराब पीने का लती है जो कि घराड़ी जमीन बेचना चाह रहा था. जिसका विरोध पत्नी ने किया था.

Add

जिसके विवाद में सनकी पति ने सोए हुए अवस्था में ही पत्नी को धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. घटना स्थल से आरोपी पति की गिरफ्तारी कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जमीन बेचने का विरोध करने पर पति के द्वारा पत्नी की गला रेतकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़