CHHAPRA DESK – विकास संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा नेता शैलेन्द्र सेंगर ने रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय राय के टोला पहुंचे, जहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर पढ़ाई और खेल कूद की तरफ मोड़ना भी विकास है. युवाओं को समाज में फैले गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर प्रेरित करना भी राजनीतिक विकास का एक महत्वपूर्ण पहलू है. जब युवा गलत रास्ते पर जाने के बजाय शिक्षा और खेल जैसी सकारात्मक गतिविधियों में संलग्न होते हैं, तो इससे न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि समाज और देश का भी विकास होता है.
शिक्षा और खेल-कूद युवाओं को सशक्त बनाते हैं, उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते हैं और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाते हैं. इसी सोच को ध्यान में रख हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलो इंडिया जैसे आयोजन को देश के सामने लाते हैं. यही सोच सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को प्रेरित करता है कि सारण के युवाओं के लिए एक बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट करवा रहे हैं. इसी सोच को मैं भी लेकर आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रहा हूं. जब युवा सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त होते हैं तो वे अपराध, नशाखोरी, जुआ और अन्य गलत कार्यों से दूर रहते हैं. स्वस्थ और शिक्षित युवा एक मजबूत और प्रगतिशील समाज का निर्माण करते हैं.
उन्होंने कहा कि युवाओं का विकास देश के विकास की नींव है. जब युवा सकारात्मक रूप से योगदान करते हैं, तो देश आगे बढ़ता है. इसलिए, युवाओं को गलत कार्यों से हटाकर शिक्षा और खेल-कूद की ओर मोड़ना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है जो न केवल व्यक्तिगत रूप से, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास को बढ़ावा देता है. छपरा में इसी प्रयास को लेकर मैं चल रहा हूं.
इसके अलावा खेल- कूद सामाजिक संबंधों को प्रभावित करने के साधन के रूप में भी उपयोगी है. खेल-कूद सामाजिक और सांस्कृतिक मतभेदों को पार कर लोगों को एक साथ ला सकती है. इस अवसर पर उमाकांत पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह , प्रियरंजन कुशवाहा, गामा सिंह, संजीव सिंह, कुंदन सोनी, भोला सिंह, सुधीर सिंह और जितेश सिंह आदि उपस्थित रहे.