CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवंत टोला से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां बीती रात्रि बालू के विवाद में चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी मुन्ना राय का 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुब्रत कुमार ने बताया कि उसके दाहिने हाथ में गोली लगी है जो की आर पार हो चुकी है. जिससे उसके दाहिने हाथ की हड्डी भी टूटी हुई है.
उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष भी बालू के कारोबार से जुड़ा हुआ है. जख्मी के अनुसार वह बीती रात्रि गांव के समीप गाड़ी पार्किंग के स्थान पर मोबाइल से बात कर रहा था. उसी बीच बाइक सवार दो युवक उसके समीप पहुंचे और उसके ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी. उस दौरान एक गोली उसके दाहिने हाथ में लगी. जिस कारण उसके हाथ की हड्डी टूट गई. उस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
लेकिन अंधेरा होने के कारण ना तो वह उनको पहचान सका और ना ही उनके बाइक के नंबर को नोट कर सका. गंभीर रूप से जख्मी युवक को बीती देर रात 12:30 मिनट पर छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि समाचार कि मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर डोरीगंज थाना अध्यक्ष ने हलचल न्यूज़ को बताया कि आज सुबह यह घटना उनके संज्ञान में आया है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई विशेष जानकारी उनके पास नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.