SIWAN DESK – बिहार में अपराधियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक के बाद एक मुठभेड़ हो रहे हैं. बिहार पुलिस अब किसी भी सूरत में अपराधियों को भागने की मोहलत नहीं दे रही है. ताजा मामला सिवान का है. आज जिले में मुठभेड़ की घटना हुई है. सिवान जिले के जीरादेई थाने के अंतर्गत शराब माफिया राहुल यादव की एसटीएफ से मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलने की सूचना है.
वहीं इस मुठभेड़ में एसटीएफ की गोली से शराब माफिया राहुल यादव के घायल होने की सूचना है. राहुल यादव के पैर और हाथ में गोली लगी है. सिवान के सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बिहार पुलिस की तरफ से हाल ही में कहा गया था कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा.