CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर मठिया गांव में ससुराल पहुंची पहली पत्नी ने अपने भाई व रिश्तेदारों के संग मिलकर चाकू भांजना शुरू कर दिया. उस दौरान उसका पति, देवर और भतीजा चाकू लगने से जख्मी हो गए, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद देवर को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मामला बांट-बखरा का बताया जा रहा है. चाकू बाजी में गंभीर से जख्मी स्थानीय थाना क्षेत्र के जैतपुर मठिया गांव निवासी रामदेव गिरी के 55 वर्षीय पुत्र मुन्ना गिरी, उनका भाई तारकेश्वर गिरी एवं पुत्र 19 वर्षीय शिवम कुमार गिरी शामिल है.

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मुन्ना गिरी ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उनका भाई तारकेश्वर ने दो शादी की है. उसकी पहली पत्नी उसके साथ नहीं रहती है. उनका भाई घर से कुछ दूरी फूसनुमा मकान में रहते हैं. आज उनके भाई की पहली पत्नी घर पर पहुंची और हिस्से की मांग करने लगी. जिसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि वह जाकर अपने पति से हिस्से की बात करे. तब वह अपने पति के पास पहुंच उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उस दौरान अपने भाई को पिटते देख वह बीच बचाव करने पहुंचे तो उन लोगों के द्वारा उनके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया.

जिसके कारण भाई के साथ वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये और चीखने-चिल्लाने लगी. इतनी देर में उनका बेटा शिवम भी वहां पहुंचा तो उसके साथी मारपीट की गई. लेकिन, चाकू घोंपने के दौरान वह उसका हाथ पकड़ लिया जिससे चाकू उसके पेट में गहरा जख्म नहीं बना सका. उसे दौरान उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है. वही इस मामले में पूछे जाने पर दाउदपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि फिलहाल जांच जारी है. जांच के बाद ही कुछ बतलाया जा सकेगा.

![]()

