शाह बनवारी लाल पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत ; 8 महीने के अंदर पोखर में डूबने से तीसरी मौत

शाह बनवारी लाल पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत ; 8 महीने के अंदर पोखर में डूबने से तीसरी मौत

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखर में प्रतिवर्ष दो से तीन मौतें होती है. लेकिन इस वर्ष आठ महीने के अंदर यह तीसरी घटना हुई है. जहां पोखर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हुई है. मृत अधेड़ शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत टक्कर मोड़, दौलतगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय धुरखेली साह का 45 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह बताया गया है. बताया जाता है कि वह गुदरी बाजार में सब्जी बेचने का काम करता था. बीती संध्या को वह टहलने के लिए शाह बनवारी लाल पोखर पर गया था, जहां देर शाम तक घर नहीं लौटा.

Add

जिसके बाद घर वाले उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. इसी बीच आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी पोखर में एक शव पड़ा हुआ है. पहचान के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस में पोखर से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वैसे इस पोखर में कोई स्नान तो नहीं करता लेकिन किसी न किसी तरह डूब कर मौतें होती है. कुछ लोग सुसाइड करने के लिए भी यहां आते हैं. प्रेम प्रसंग में भी सुसाइड करने का मामला यहां से सामने आते रहा है.

30 जनवरी को टोटो चालक की डूबने से हुई थी मौत

बता दें कि इस वर्ष बीते 30 जनवरी को भी इस पोखर में डूबने से एक टोटो चालक की मौत हुई थी. मृत टोटो चालक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ला निवासी रामाधार महतो के 45 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई थी. बताया जाता कि वह टोटो चलता था और घर में स्नान करने के बाद घर से बाहर निकाला था. लेकिन, ना तो वह टोटो लेकर पहुंचा और ना ही घर पहुंचा, जिसके बाद उसका शव शाह बनवारी लाल पोखर से बरामद किया गया था.

14 जुलाई को अंडा व्यवसायी की डूबने से हुई थी मौत

बीते 14 जुलाई को शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार मेन रोड मोहल्ला निवासी स्वर्गीय कपिल साह के 50 वर्षीय पुत्र दिलीप साह की पोखर में डूबने से मौत हो गई थी. जो कि गुदरी मेन रोड पर घर में ही अंडा का दुकान लगाते थे. उस मामले में भी मृतक के घर वालों ने बताया कि वह सुबह में पोखर पर टहलने आया करते थे. बीते दिन वह घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे थे. जिसके बाद वे लोग घर से पोखर तक उनकी खोजबीन में लगे थे लेकिन कुछ पता नहीं चला था. बाद में उनका शव पोखर से बरामद किया गया.

 

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़