छपरा जंक्शन पर आईओडब्लू अचानक गिरे ; जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक हो गई मौत

छपरा जंक्शन पर आईओडब्लू अचानक गिरे ; जब तक अस्पताल ले जाया जाता तब तक हो गई मौत

CHHAPRA DESK –  छपरा जंक्शन पर कार्यरत आईओडब्लू राकेश कुमार की मौत निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर अचानक गिरने से हो गई. जिसके बाद रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. मृत रेल कर्मी राकेश कुमार मूल रूप से पटना जिले के रहने वाले थे और लंबे समय से छपरा जंक्शन पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. आज मंगलवार को गोरखपुर से आए प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर नीलमणि तथा सीनियर डीआई-2 अधिकारी छपरा जंक्शन का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान राकेश कुमार भी निरीक्षण टीम के साथ मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वह पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे. स्टेशन पर अधिकारियों के साथ तेज़ी से दौड़ने के क्रम में अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े. आनन-फानन में रेलकर्मियों ने उन्हें रेलवे अस्पताल पहुंचाया,

लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच कई बार तीखी झड़पें भी हुईं. कर्मचारियों ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन छपरा जंक्शन पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के नाम पर कर्मचारियों को अनावश्यक दबाव और तनाव में रखा जाता है. शाखा मंत्री संजय तिवारी ने बताया कि अधिकारियों की तानाशाही और लापरवाही के कारण ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की कार्यशैली पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और भी देखने को मिल सकती हैं.  उन्होंने बताया कि निरीक्षण करने वाले अधिकारी सदर अस्पताल भी नहीं पहुंचे और ना ही मृत्यु के ही संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. वही इस निधन पर नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कमेटी और रेलवे यूनियन ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कर्मचारियों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सेवा सुविधाएं तुरंत प्रदान की जाएं. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम आला अधिकारी, जिनमें स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार,

डीसी गणेश यादव, आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव और सीआईबी के उप निरीक्षक संजय राय सहित रेलवे के पदाधिकारी अस्पताल और स्टेशन पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुट गए. रेलवे परिवार ने राकेश कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन को विभागीय कार्यप्रणाली की लापरवाही का नतीजा बताया. उनका कहना है कि स्टेशन पर तत्काल उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई. वहीं इस घटना से पूरे स्टेशन परिसर में शोक की लहर व्याप्त है.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़