CHHAPRA DESK – छपरा शहर के चर्चित डबल मर्डर के पूर्ण उद्बोधन को ले गोदरेज शोरूम संचालक व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह की पत्नी रुचि सिंह आज सड़क पर उतर आई और गोदरेज शोरूम से कैंडल मार्च निकाला. जिसमें जन सुराज नेता कन्हैया सिंह के साथ दर्जनों व्यवसायी, समाजसेवी के साथ अनेक महिलाएं भी शामिल हुई. कैंडल मार्च गोदरेज शोरूम से निकलकर नगर पालिका चौक, समाहरणालय पथ, थाना चौक होते हुए पुनः नगर पालिका चौक पहुंचा, जहां चौक पर कैंडल रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. विदित हो कि बीते 27 मई की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी अमरेंद्र सिंह एवं उनके रिश्तेदार शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त राजेंद्र सिंह एवं विजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन उस मामले में शूटर और हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस की पहुंच से दूर ही है. डबल मर्डर के मामले के सफल उद्भेदन को लेकर रुचि सिंह ने कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने कैंडल मार्च के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कि जब तक हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगी. साथ ही उन्होंने पुलिस की धीमी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे पीड़ित परिवार और आमलोगों में गहरी नाराजगी है.

अगर पुलिस शूटरों को गिरफ्तार नहीं करती है तो उनके द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा और धरना-प्रदर्शन के बाद भूख हड़ताल भी किया जाएगा. कैंडल मार्च मेंजनसू राज नेता कन्हैया सिंह के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, रोटरी क्लब के सदस्य, पत्रकार, यूट्यूबर और शहर के प्रबुद्धजन शामिल हुए. इनमें प्रमुख रूप से रोटेरियन हिमांशु किशोर, अमरेश कुमार मिश्रा, आज़ाद खान, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ पार्थ सारथी गौतम, सभापति बैठा, आनंद, मृणाभ, व्यवसायी राजा (स्व. अमरेन्द्र सिंह के व्यावसायिक मित्र), पवन, इरशाद, सौरभ नागवंशी (Offer Plant) और आर्टिस्ट प्रखर पुंज मौजूद रहे. सभी ने एकजुट होकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा.

![]()

