दो महीने पहले हुई थी शादी ; नवविवाहिता ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी ; दो परिवारों में मचा कोहराम

दो महीने पहले हुई थी शादी ; नवविवाहिता ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी ; दो परिवारों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत हुकराहा हरना गांव में फांसी लगाकर एक नवविवाहिता ने खुदकुशी कर लिया. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना’पीटना लग गया. मृत नवविवाहित स्थानीय थाना क्षेत्र के हुकराहा हरना गांव निवासी दिलशाद की 18 वर्षीय पत्नी शबाना परवीन बताई गई है. बताया जाता है कि 2 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी और अपने ससुराल में उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया गया. जिसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में उसे फंदे से उतरकर चौकी पर लिटाया और इस घटना की सूचना उसके मायके वालों को दी.

सूचना के बाद उसके मायके वाले वैशाली जिला के बाजीपुर हुसैन गांव से छपरा पहुंचे जहां शव देखते हैं रोना-पीटना शुरू हो गया. वही सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई बयान दर्ज नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि किसी विवाद में जाकर उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़