CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जंक्शन परिसर एवं ट्रेनों को पानी की सप्लाई किया जाने वाला पाइप का नोजल टूट गया और पानी फव्वारे के रूप में इलेक्ट्रिक ट्रेनों को सप्लाई करने वाले 25 हजार वोल्ट के वायर तक पहुंच गया. उस दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर एक ट्रेन खड़ी थी. जबकि दूसरे साइड माल गाड़ी खड़ी थी. टूटे पाइप से पानी का तेज फव्वारा हाई वोल्टेज तार के संपर्क से आकर ट्रेन पर गिरने लगा. जिसके बाद स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. जिसको लेकर रेल कर्मियों के द्वारा उस पाइप के सभी नलों को खोल दिया गया और सभी नलकों से पानी गिरने के बाद पानी का फ्लो कुछ कम हुआ और लोगों ने राहत के साथ ली.

उसे दौरान ट्रेन के ऊपर से भी काफी मात्रा में पानी प्लेटफार्म तक पहुंच रहा था. पाइप के सभी नलकों को खोले जाने के बाद हादसा टल गया नहीं तो स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती थी. बता दें कि उस समय प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गोंदिया एक्सप्रेस खड़ी हुई थी. यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. सभी लोग इस भय से सहम गए कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए. हालांकि मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इसकी सूचना विभाग को दी. करीब 20 मिनट बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और पानी की आपूर्ति बंद कराकर रिसाव को नियंत्रित किया गया.

वही इस घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही रेल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल भी उठाए. यात्रियों का कहना था कि अगर समय रहते पानी का प्रवाह कम नहीं किया जाता, तो बिजली के तारों से टकराकर बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी. वही उस दौरान कुछ यात्रियों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना हलचल न्यूज़ को दिया. इस सूचना के तुरंत बाद जंक्शन पर पहुंचने पर यात्रियों के द्वारा पूरी घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी उन्हें सौंपा गया.

![]()

