SIWAN DESK – करीब 9 माह पहले प्रेमी युगल ने घर से भाग कर शादी की थी. लड़की के घर वालों द्वारा इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई. फिर भी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच बाजार में जीजा-साले की मुलाकात हो गई और इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. घटना जिले के सिवान जिला अंतर्गत बड़हरिया थाना क्षेत्र की है. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी सूरज लाल प्रसाद का पुत्र 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार जो की प्लंबर का काम करता था, काम खत्म करने के बाद वह बाजार में रुका था और पकौड़ी ले रहा था. उसी बीच शंकर चौहान के दो पुत्र 25 वर्षीय राजू कुमार चौहान और 22 वर्षीय बिट्टू कुमार चौहान दोनों की मुलाकात उससे हो गई और विवाद इतना बढ़ा की राजू और बिट्टू ने चाकू निकाल कर दीपक के पेट में घोंपना शुरू कर दिया.
उस दौरान दीपक भी अपने पॉकेट से चाकू निकाल कर राजू और बिट्टू के ऊपर वार करना शुरू कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तीनों लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दीपक की मौत हो गई. वहीं राजू और बिट्टू को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद दीपक की पत्नी एवं राजू और बिट्टू की बहन प्रियंका कुमारी ने बताया कि वह दीपक से प्रेम करती थी और करीब 9 माह पहले उससे शादी कर ली थी.
जिसके बाद वह गोपालगंज में ही रहती थी. केस के सिलसिले में उसका पति सिवान अपने घर आया था. प्लंबर का काम खत्म करने के बाद वह हथिगई बाजार पर रुक कर पकोड़े खरीद रहा था. इसी बीच उसके भाई राजू और बिट्टू उसके पास पहुंचे और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उसने कहा कि हत्या का बदला हत्या ही होगा. अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो वह अपने भाई वह माता-पिता को जान से मार देगी. उसके बाद वह सुसाइड करेगी.