नदी से हो रही थी शराब की तस्करी ; 50 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ नाव जब्त ; तस्कर फरार

नदी से हो रही थी शराब की तस्करी ; 50 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ नाव जब्त ; तस्कर फरार

GOPALGANJ DESK –   चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारियों की नकेल कसने में लगी है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज उत्पाद पुलिस ने गंडक नदी से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. उस दौरान पुलिस ने 50 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ नाव को जब्त किया है. लेकिन, तस्कर नदी में कूद कर भाग निकलने में सफल रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर उत्पाद पुलिस ने जिले के जादोपुर थाना के खाप मकसूदपुर मलाही टोला के समीप गंडक नदी में कार्रवाई शुरू की.

Add

इस मामले में गोपालगंज उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मकसूदपुर मलाही टोला के समीप गंडक नदी में रेड किया गया तो पुलिस को देखते ही तस्कर नाव से कूद कर फरार हो गये. वहीं नाव को जब्त कर जब तलाशी ली गई तो नाव से 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद नाव को भी जब्त किया गया है. इस मामले में तस्करों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़