CHHAPRA DESK – चर्चित लोकगायिका देवी, जिन्होंने हाल ही में सिंगल मदर बनकर स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, अपनी निजी जिंदगी को लेकर बढ़ती परेशानियों को लेकर चिंतित हैं. देवी इस समय ऋषिकेष के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं और मीडिया व अन्य लोगों की बढ़ती जिज्ञासा से परेशान हैं. सिंगल मदर बनीं लोकगायिका देवी ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि IVF से हुआ या प्राकृतिक तरीके से यह मेरा निजी मामला है. इसमें दखल देना अवांछनीय है और किसी महिला की गरिमा का उल्लंघन है. ये मेरी पर्सनल बातें मेरी हैं. मैं उन्हें उतना ही शेयर करूंगी जितना मैं चाहूंगी.
वहीं देवी ने एम्स प्रशासन को भी पत्र लिखकर बिना अनुमति के कोई बात शेयर किसी से भी नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कई मीडिया कर्मी और कुछ अन्य लोग मुझसे गोपनीय जानकारी प्राप्त करने के लिए लगातार फोन कर रहे हैं. कृपया ऐसा न करें. देवी ने एम्स प्रशासन को भी पत्र लिखकर बिना अनुमति के कोई बात शेयर किसी से नहीं करने की अपील की है. बताते चलें कि बीते दिनों देवी ने यह खबर साझा की थी कि उनके द्वारा सिंगल मदर बनकर एक शिशु को जन्म दिया गया है. तब से देवी को लेकर सोशल मीडिया पर गहमा-गहमी बढ़ी हुई है. जहां एक तरफ उनके फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.