PATNA DESK – अवैध हथियार तस्करों और नशे के सौदागरों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से वाले अपराधियों को धड़ दबोचा है. आपराधियों के पूरे प्लान को नाकाम कर दिया है. वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने सगुना मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारबंद अपराधी खगौल स्टेशन की ओर से पटना की तरफ किसी बड़ी वारदात के इरादे से आ रहे हैं. सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में टीम गठित कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
इसी दौरान दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर सवार आठ लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिन्हें बल प्रयोग कर पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद किया है. जिसमें 04 देसी कट्टा, 02 देशी पिस्टल, 01 मैगजीन, 08 जिंदा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी और 05 स्मार्टफोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान समस्तीपुर जिला के महदीपुर गांव निवासी चंदन कुमार (21 वर्ष),
पटना जिला के कंकड़बाग थाना अंतर्गत इंदिरा नगर निवासी टुनटुन यादव (35 वर्ष), राहुल कुमार (23 वर्ष), जक्कनपुर थाना अंतर्गत न्यू विगरापुर निवासी सुमित कुमार उर्फ कल्लु उर्फ RDS (27 वर्ष), गौरीपुर थाना अंतर्गत अवस्थीचक गांव निवासी कुमार अमरजीत यादव उर्फ छोटु (22 वर्ष), दानापुर थाना अंतर्गत सगुना गांव निवासी मनीष कुमार (29 वर्ष), नालंदा जिला के हिलसा थाना अंतर्गत मुगियाचक गांव निवासी योगी कुमार (29 वर्ष) एवं राधेश्याम प्रसाद (40 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.