छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन से चीनी के नौ बोरे हो गए गायब ; चोरी की प्राथमिकी दर्ज, फिर माल….!

छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन से चीनी के नौ बोरे हो गए गायब ; चोरी की प्राथमिकी दर्ज, फिर माल….!

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन से बीती रात्रि एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है. चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए चीनी से भरे कुल 9 बोरे चोरी कर लिए. घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ में हड़कंप मच गया. सूत्रों के अनुसार, देर रात रैक से चीनी असम भेजा जा रहा था. उसी बीच ट्रेन ग्रामीण स्टेशन पर खड़ी थी और उसके बाद चोरो ने जैसे ही ट्रेन खुली तो सभी बोरे क़ो उतारने के क्रम मे रेलवे ट्रैक के पास गिरा दिया था. हालांकि, इसी बीच आरपीएफ को इसकी सूचना मिल गई. सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई, जिससे चोरों की योजना पर पानी फिर गया.वही आरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर और उसके आसपास से सभी चोरी किए गए बोरे बरामद कर लिए गए. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Add

विदित हो कि ग्रामीण स्टेशन पर रैक के आसपास आरपीएफ कर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है, बावजूद इसके चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. विदित हो कि पहले भी स्टेशन पर माल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके कारण कई बार प्रभारियों पर गाज गिर चुकी है. वहीं इस चोरी की जांच को लेकर गोरखपुर से विजिलेंस समेत अन्य अधिकारियो की टीम भी कैंप किए हुए है और मामले की गहन पड़ताल की जा रही है. वही आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है.

 

Loading

73
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़