CHHAPRA DESK – सारण जिले के में बाढ़ का पानी घुसने के बाद डूब कर मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत कौन हुआ गांव में 5 वर्षीय एक मासूम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के कोन्हवा गांव निवासी श्याम सुंदर साह के 5 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई है. गड्ढे में मृत पाकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह घर के समीप ही सेमल के पेड़ की डाली पर खेल रहा था. उसी बीच वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जिसके कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद उन लोगों ने उसे गड्ढे से बरामद किया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जबकि दूसरी घटना में जिले के मांझी थाना अंतर्गत कटोखर गांव निवासी संतोष कुमार की 14 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की मौत पानी में डूबने से हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह स्थानीय थाना क्षेत्र के रेबल बोहटा पुल पर गई थी. जहां स्नान करने के कारण गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वाले में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.