लोकगायिका देवी ने बेटे का नाम रखा ‘जंगल’ ; कहा धरती को सबसे ज्यादा जरूरत पेड़ों की

लोकगायिका देवी ने बेटे का नाम रखा ‘जंगल’ ; कहा धरती को सबसे ज्यादा जरूरत पेड़ों की

CHHAPRA DESK –  लोकगायिका देवी, जिन्होंने हाल ही में सिंगल मदर बनकर एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है, ने अपने बेटे का नाम जंगल’ रखा है। देवी ने कहा कि आज धरती मां को सबसे ज्यादा जरुरत जंगल और पेड़ों की है। इसलिए उन्होंने इस नाम के जरिए संदेश देने की कोशिश की है. उन्होंने अपील की कि लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग करें. देवी ने साफ
कहा कि वे चाहतीं तो शादी कर सकती थीं, लेकिन इससे उनके लाखों प्रशंसक आहत होते. इसलिए उन्होंने वैसा ही जीवन चुना, जैसा पहले जी रही थीं. मेरे लिए मेरे प्रशंसक ही मेरा परिवार हैं, देवी ने कहा. हालांकि, बेटे के जन्म के बाद देवी अपनी निजी जिंदगी को लेकर बढ़ती चर्चाओं से काफी परेशान हैं. इस समय वे ऋषिकेष एम्स में भर्ती हैं. देवी ने स्पष्ट किया कि उनके पुत्र का जन्म आईवीएफ (IVF) से हुआ या प्राकृतिक तरीके से—यह पूरी तरह निजी मामला है.

Add

उन्होंने लोगों और मीडिया से अपील की कि इस तरह के मामलों में दखल देना न केवल अनुचित है बल्कि महिला की गरिमा का भी उल्लंघन है. देवी ने कहा, मेरी पर्सनल बातें मेरी हैं. मैं उन्हें उतना ही साझा करूंगी जितना मैं चाहूंगी. कई मीडिया कर्मी और लोग फोन कर-करके इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं, कृपया ऐसा न करें. उन्होंने एम्स प्रशासन को भी पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी निजी जानकारी बिना अनुमति के किसी से साझा न की जाए. देवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी निजता का सम्मान करेंगे और उनके द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को अपनाएंगे.

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़