CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. एक युवक की मौत जहां करंट लगने से हुई है, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत पोखर में डूबने से हुई है. जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत सिसवा गांव में करंट लगने से अचेत युवक को मौत इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सिसवा वार्ड नंबर-7 निवासी राजेंद्र राय का 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार बताया गया है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
जबकि, दूसरी घटना जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वार्ड नंबर-1 से सामने आई है. जहां मिर्जापुर के भवल पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय खेदन महतो के 47 वर्षीय पुत्र मनोज महतो के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अनियंत्रित होकर भवल पोखर में गिर पड़ा और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब पर उनकी मौत हो गई. जब तक उन्हें खोजबीन कर पानी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.