बेटी से मिलने आया था छपरा ; सिवान लौटने के दौरान हाईवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत

बेटी से मिलने आया था छपरा ; सिवान लौटने के दौरान हाईवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत

 

CHHAPRA / SIWAN DESK – बेटी से मिलने छपरा आकर वापस सिवान लौटने के दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत अनियंत्रित हाईवा ट्रक की चपेट में आने से हो गई. इस घटना की सूचना के बाद दोनों घर में रोना-पीटना लग गया. मृत व्यक्ति की पहचान सिवान जिला के एम एच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासी मनन यादव के 49 वर्षीय पुत्र साजन यादव के रूप में की गई. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा ट्रक और चालक को पकड़ कर इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया. वही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

Add

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि साजन यादव अपनी पुत्री की शादी रसूलपुर थाना क्षेत्र के बाल नवादा गांव में किए थे. बेटी के कहने पर वह मिलने के लिए आज सुबह रसूलपुर आए थे, जहां वापस लौट के दौरान रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रही अनियंत्रित हाईवा ट्रक की टक्कर से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उनकी मौत मौके पर हो गई.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़