CHHAPRA DESK – सारण जिला के रसूलपुर थाना अंतर्गत रसूलपुर-चैनपुर मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव निवासी धनपत यादव की 56 वर्षीय पत्नी बच्ची देवी के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना बीती देर शाम की है. आज शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
पोस्टमार्टम के दौरान इस घटना के संबंध में मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि वह पैदल कुछ कार्य से बाजार जा रही थी. उसी बीच झखीरिया माई स्थान के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो हुई है. बता दें कि बीते दिन भी रसूलपुर थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मृतक की पहचान सिवान जिला के एम एच नगर थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव निवासीय साजन यादव के रूप में की गई थी.