CHHAPRA DESK- सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव में ग्राम पंचायत राज लौवां, वार्ड संख्या 13 के ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य जितेन्द्र सिंह और उनके पुत्र गोलू कुमार सिंह पर गंभीर भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में घोटाले के आरोप लगाते हुए इसुआपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सामूहिक लिखित शिकायत सौंपी है. शिकायत के अनुसार, पिता–पुत्र की जोड़ी ब्लॉक अधिकारियों से मिलीभगत कर योजनाओं की राशि हड़पने और गरीब ग्रामीणों से वसूली करने का काम कर रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नल-जल योजना के नाम पर पाइपलाइन और संरचना केवल दिखावे के लिए लगाई गई. जबकि आज तक एक दिन भी जलापूर्ति नहीं हुई है. योजना की पूरी राशि का दुरुपयोग किया गया. सात निश्चय योजना के तहत सड़क निर्माण के नाम पर करोड़ों की राशि निकाल ली गई, जबकि वास्तविक स्थल पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है.
प्रधानमंत्री/इंदिरा आवास योजना में लाभार्थियों से अवैध वसूली कराई गई और स्वयं के परिवार के नाम पर आवास स्वीकृत कराए गए. पशु शेड निर्माण योजना में ₹1,50,000 की राशि ली गई, जबकि स्थल पर कोई निर्माण नहीं हुआ. इस मामले में गांव के कई पीड़ित ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने स्वयं जितेन्द्र सिंह और उनके पुत्र गोलू कुमार सिंह को आवास स्वीकृति दिलाने के नाम पर धनराशि दी थी. वे सभी ग्रामीण प्रशासन के समक्ष शपथ पूर्वक गवाही देने के लिए तैयार हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे प्रशासनिक और जनांदोलन दोनों स्तरों पर संघर्ष जारी रखेंगे.