CHHAPRA DESK – दुर्गापूजा के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में पूजा समिति के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. डीएम ने बताया कि जिले में करीब 1100 प्रतिमा स्थापित होंगी. जुलूस के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य है. सार्वजनिक आयोजनों में डीजे संचालन प्रतिबंधित रहेगा. इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नज़र रहेगी. किसी भी तरह के आपत्तिजनक/अफवाहजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रतिमा विसर्जन मार्गों में बिजली के तारों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है. सभी पूजा पंडालों का सेफ्टी ऑडिट भवन प्रमंडल के अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता एवं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी करेंगे सुनिश्चित करेंगे. महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे का संस्थापन होग. वहीं पूजा समिति भी अपनी तरफ से सीसीटीवी लगाएंगे. महत्वपूर्ण प्रतिमा विसर्जन घाटों पर NDRF एवं SDRF की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
ड्रोन कैमरे में माध्यम से भी विधि व्यवस्था पर रहेगी नजर
पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में लाएं. डीएम ने बताया कि ड्रोन कैमरे से भी विधि व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. पूजा समिति के आसपास एवं चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.