SIWAN DESK – सिवान जिला पुलिस एवं STF टीम के संयुक्त अभियान में जिले के टॉप-10 में शामिल अपराधी रईस खान सहित चार कुख्यात अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल किया है. बता दें कि सिवान एसपी के द्वारा जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिवान पुलिस, जिला आसूचना इकाई एवं STF टीम के संयुक्त छापामारी में जिले के कुख्यात अपराधकर्मी रईस खान सहित चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से स्वचालित असलहा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में सिवान जिला के सिसवन थाना अंतर्गत गयासपुर गांव निवासी कमरुल खान का पुत्र रईस खान, मजरूद्दीन आलम का पुत्र शाह आलम, अब्दुल अजीम खान का पुत्र मुन्ना खान उर्फ अजी अहमद एवं सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत शहबाजपुर गांव निवासी सलीम का पुत्र मो० अफताब शामिल हैं. बता दें कि रईस खान पूर्व से 52 कांडों में आरोपित है. जिनके पास से रेगुलर पिस्टल-02, देसी कट्टा-01, एक-47 का 43 कारतूस,
मादक पदार्थ-4.50 कि0ग्रा, मोबाइल-10, वॉकी टॉकी डिवाइस-02, बुलेटप्रुफ जैकेट-01, चार पहिया वाहन-06, मोटरसाइकिल-01, चाकू-02 एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया हैं. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, STF टीम, अंचल पुलिस निरीक्षक आंदर, जिला आसूचना इकाई, थानाध्यक्ष सिसवन थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे.