अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर एक युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर एक युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के पियानो पोखरा गांव निवासी सुखदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश पैदल ही सड़क मार्ग से अपने घर जा रहा था. उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह लहुलुहान हो गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय लोगों और घर वालों के द्वारा उसे आनन-फानन में उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया,

जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं देर रात होने के कारण शव को फिलहाल सदर अस्पताल में ही रखा गया है. परिवार वालों का कहना है कि वह पैदल घर लौट रहा था. उसी बीच तेज गति से जा रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. देर रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़