SARAN DESK – विषैले सर्प ने डस लिया, लेकिन जब तक पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. जिले में सर्पदंश से एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंगर टोला मुबारकपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत सर्प दंश से हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंगर टोला मुबारकपुर गांव निवासी स्वर्गीय रासबिहारी सिंह के 41 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार सिंह बताये गये है, जो कि ABVP (एबीवीपी) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवलेश कुमार सिंह के भाई थे. इस घटना की सूचना मिलते है सदर स्थल में ABVP (एबीवीपी) के अनेक कार्यकर्ता पहुंचे, जहां उनके द्वारा संवेदना प्रकट की गई. इस घटना के संबंध में बताया कि कमलेश खेत की तरफ गए हुए थे,
जहां किसी विषैले सर्प ने उसके पैर में डस लिया. लेकिन खेत में खरपतवार के कारण उसे पता नहीं चला कि सांप ने ही काटा है. जिसके बाद वह घर पहुंचा, तो मुर्छित होने लगा और इतनी देर में उसके मुंह से झाग आने लगा. यह देखकर घर वाले आनन-फानन में उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया.
जबकि, दूसरी घटना में एक महिला की मौत में सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई है. मृत महिला जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी रमाशंकर सिंह की 78 वर्षीय पत्नी श्रीमती देवी बताई गई है. इस संबंध में घर वालों ने बताया कि उसे किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके कारण वह अचेत हो गई और अचेत अवस्था में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सदर स्थान में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया.