CHHAPRA DESK – नवरात्र का पवित्र माह चल रहा है. ऐसे में नवरात्र के पहले दिन ही दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या किए जाने का बहुत ही दुखद मामला सामने आया है. जहां एक तरफ लोग मां भगवती की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ दहेज हत्या के मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. घटना सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत मनी सिरसिया गांव की है. जहां, मृत विवाहिता की पहचान स्थानीय निवासी पप्पू कुमार राय की 25 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी के रूप में की गई है. जोकि जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी धूपनाथ राय की पुत्री थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नीतू का शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया था.
इस घटना की सूचना के बाद उसके पिता और घर वाले उसके ससुराल पहुंचे जहां उसे घर में लेटा हुआ पाया. उनकी शिकायत के बाद अमनौर थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं इस मामले में मृत महिला के पिता के द्वारा अमनौर थाना को दिए गए फर्द बयान में बताया गया है कि उनकी पुत्री नीतू के पति व ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.